pranutan bahl | 'दादी की याद में दादा...' नूतन की पोती ने बताई अपने नाम के पीछे की कहानी, दादी को याद कर भावुक हुईं प्रनूतन

Grow Health
0

 'दादी की याद में दादा...' नूतन की पोती ने बताई अपने नाम के पीछे की कहानी, दादी को याद कर भावुक हुईं प्रनूतन

pranutan bahl | 'दादी की याद में दादा...' नूतन की पोती ने बताई अपने नाम के पीछे की कहानी, दादी को याद कर भावुक हुईं प्रनूतन


मुंबई: pranutan bahl बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी और दिवंगत एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन बहल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से की थी. इस फिल्म में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म के बाद दोनों स्टार्स को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली है. इसी बीच प्रनूतन ने अपने नाम के पीछे का राज खोला है। उन्होंने अपनी दादी और दिग्गज अभिनेत्री नूतन के साथ अपने रिश्ते का भी खुलासा किया।

एपिसोड के दौरान प्रनूतन ने बताया कि कैसे उनके दादा रजनीश बहल उनका नाम 'नगीना' स्टार नूतन के नाम पर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा, ''मेरे दादाजी ने मेरा नाम रखा, वह अपनी दिवंगत पत्नी नूतन के नाम पर मेरा नाम रखना चाहते थे। हालाँकि, मेरे पिता के अनुरोध पर, जो अपनी माँ के सम्मान के कारण मुझे नूतन नहीं कह सकते थे, मेरा नाम प्रनूतन रखा गया, जिसका अर्थ है एक नया जीवन।

Tags

Post a Comment

0Comments

Dear readers you can share your experience with us. we show on our media plateform.

Post a Comment (0)